मोदी और अडानी के बीच रिश्ता क्या है? आजकल इस बात की चर्चा जोरों पर है. इसलिए Modi Adani Par Kavita लिखने का विचार मेरे मन में आया. नीचे ग्रीन कलर में लिखा टेक्स्ट कविता है.
राहुल गाँधी ने लोकसभा में Mr. PM से बड़े तीखे प्रश्न पूछा. उन्होंने मोदी जी से पूछा कि वह देश को बताएं कि विदेश दौरे में गौतम अडानी और प्रधान मंत्री खुद कितनी बार एक साथ गए? उनकी विदेश यात्रा पर गौतम अडानी कितनी बार उनसे मिले? उनके कितने कितने दौरों के बाद गौतम अडानी फिर से उस देश के दौरे पर गए? कितने देशों में उनके दौरे के बाद गौतम अडानी को कॉन्ट्रैक्ट मिले? अंत में राहुल गांधी ने पूछा कि अडानी ने इलेक्टोरल बांड में बीजेपी को कितना पैसा दिया?
Page Contents …
कितने मजबूत हैं रिश्ते Modi Adani के
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम
रिश्तों पे राहुल पूछे भले ही प्रशन हाँ
रिश्तों पे राहुल पूछे भले ही प्रशन हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम
मोदी ने लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में क़रीब डेढ़ घंटे तक भाषण दिया लेकिन उन्होंने पूरे भाषण में ना तो गौतम अदानी का नाम लिया और ना ही उनके बारे में इशारों में ही कोई चर्चा की.
प्रधानमंत्री की अदानी के मामले में ख़ामोशी पर नेताओं से लेकर आम लोग अलग-अलग तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कैसे बचाव करता है एक दोस्त अपने दोस्त का प्रकट करती है यह कविता.
इस लेख में प्रस्तुत कविता निम्न विडियो में भी उपलब्ध है. पसंद आपकी है लेख पढ़ें या वीडियो देखें.
देंगे न जवाब रक्षा में तेरी हम हाय
देंगे न जवाब रक्षा में तेरी हम हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम हाय
कभी तेरा दामन
अडानी ही देश है देश ही अडानी
आरोप मुझ पर तुम पर मेरी मेहरबानी
जो भी हो जाये रिश्ता मुझे है निभानी
मुझ पर किया है तुमने बड़े ही रहम हाय
मुझ पर किया है तुमने बड़े ही रहम
कभी तेरा दामन
Modi Adani par Kavita यह सन्देश देती है कि नमक खाकर नमक हरामी नहीं करनी चाहिए
राहुल गांधी ने कहा कि पहले पीएम मोदी अडानी के विमान में सफर करते थे. लेकिन अब अडानी मोदी जी के विमान में सफर करते हैं. यह मामला पहले गुजरात का था, फिर भारत का हो गया और अब अंतरराष्ट्रीय हो गया है. उन्होंने पूछा कि अडानी ने पिछले 20 सालों में और इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए बीजेपी को कितना पैसा दिया?
राहुल गाँधी ने लोक सभा में February 7, 2023 को एक भाषण में मोदी जी से बहुत सारे प्रश्न पूछे थे.
मैंने भरी तेरी यान में उड़ानें
हुयीं चुनाव जीतने की आसान राहें
पहुंचा मैं मंजिल मेरा मन तुम्हें पुकारे
करूंगा बचाव तेरी खाता हूं कसम
हाँ करूंगा बचाव तेरी खाता हूँ कसम हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम हाय
कभी तेरा दामन
यह कविता हिंदी मूवी “नींद हमारी ख्वाब तुम्हारे” की एक प्रसिद्द गीत की तर्ज पर लिखी गयी है. इस गीत की कुछ पंक्तियाँ इस प्रकार हैं.
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम, हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम
चाहे ज़माना करे लाखों सितम, हाँ
चाहे ज़माना करे लाखों सितम, हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम, हाय
कभी तेरा दामन ना छोड़ेंगे हम
उम्मीद है आपको यह कविता अच्छी लगी होगी. नीचे मैं कुछ अन्य कविताओं की लिंक दे रहा हूँ. आप उन काव्यों को भी पढ़ें. ये सभी कवितायें तथ्यों पर आधारित हैं. इसलिए आप इन्हें अवश्य ही पसंद करेंगे.
अन्य कविताएं
मोदी और अडानी पर कुछ अन्य कविताएं मैंने लिखा है जो इस प्रकार हैं.