Vijay Rath | अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा

Akhilesh Yadav ने 17 नवंबर, दिन बुद्धवार को ग़ाज़ीपुर से लखनऊ के लिए Vijay Rath Yatra निकाली. उनकी इस यात्रा के एक दिन पहले ही प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था.

अखिलेश यादव जी की रथ यात्रा 16 नवंबर को ही निकलनी थी. लेकिन प्रधान मंत्री के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे उद्घाटन के कारण उन्हें प्रशासन से अनुमति नहीं मिली.

गाजीपुर से शुरू हुयी अखिलेश यादव की Samajwadi Vijay Rath Yatra 16 घंटे तक पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चली. यह Vijay Rath Yatra Akhilesh Yadav के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से होकर गुजरी. अंततः 18 नवंबर को लखनऊ पहुंचकर यात्रा का समापन हो गया.

इस पोस्ट में वर्णित मुख्य तथ्य निम्न वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं.

Samajwadi Vijay Rath पर अखिलेश यादव

Yogi Adityanath पर आरोप

उत्साहित भीड़ को सम्बोधत करते हुए अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार पर बहुत सारे आरोप लगाए. उन्होंने कहा आदित्यनाथ पहले मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद अपने ऊपर लगे केस वापस लिया.

SP प्रमुख ने कहा जिस एक्सप्रेस वे का उद्घाटन मोदी जी ने किया वह पूर्वांचल एक्सप्रेस वे नहीं है. वास्तव में वह समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे है. इसका कारण यह है कि यह समाजवादियों की विज़न की देन है. बीजेपी की ऐसी विज़न हो ही नहीं सकती.

दोस्तों, अखिलेश यादव के आरोप पर आप अपना कमेंट लिखिए. कमेंट में बताइये कि क्या किसी व्यक्ति को CM बनकर अपने ऊपर चल रहे मुकदमे वापस ले लेना चाहिए? योगी जी का अपने ऊपर चल रहे मुकदमे वापस लेना क्या न्याय व्यवस्था के विरुद्ध नहीं है?

Vijay Rath से ऐलान

अखिलेश यादव ने कहा कि विधान सभा चुनाव में पूर्वांचल के ग़ाज़ीपुर से दिल्ली – उप्र बॉर्डर स्थित ग़ाज़ीपुर तक बीजेपी का सफाया हो जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि BJP के लोगों ने किसानों की जीप से कुचल कर हत्या की है. हाथरस में रेप के बाद हुयी लड़की की हत्या को उन्होंने कस्टोडियल डेथ बताया. पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों का भी उन्होंने उल्लेख किया.

अखिलेश ने कहा 2017 में बीजेपी की जीत में पूर्वांचल में जीती हुयी विधान सीटों का बहुत बड़ा योगदान था.

SP प्रमुख ने कहा UP में आगामी चुनाव में बीजेपी का सफाया हो जायेगा. दोस्तों, क्या उनका यह कहना आप को सही लगता है? कमेंट करके बताइये.

Om Prakash Rajbhar ने क्या कहा?

अखिलेश यादव के साथ विजय रथ पर ओप्रकाश राजभर भी मौजूद थे. राजभर ने कहा कि पूरे देश पर गुजरातियों का कब्जा हो गया है. सीबीआई और ईडी का चीफ, वित्त मंत्री, गृहमंत्री और प्रधानमंत्री गुजराती हैं.

देश में है इतने प्रदेश परन्तु सभी प्रमुख पदों पर बैठे हैं गुजराती.

राजभर ने कहा कि गुजराती गरीब और पिछड़ों की भलाई नहीं चाहते. वे नहीं चाहते कि गरीब और पिछड़ों को उनका हक़ मिले. आज यूपी में सरकार 60 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली खरीदती है. सस्ती खरीदी हुयी बिजली वह ग्रामीण इलाकों में 7 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेचती है. इसी बिजली को शहरी इलाकों में 8 रुपये प्रति यूनिट की दर से बेच रही है. 

दोस्तों, कमेंट करके बताइये कि क्या राजभर के ये आरोप सही हैं?



Posted

in

By