Hindi Shayari Mein Manipur News लेख के माध्यम से मैंने यह व्यक्त किया है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर की हिंसक घटना को अनदेखा किया. मणिपुर की घटना का संज्ञान लेने न तो उन्होंने पीड़ित राज्य का दौरा किया न ही इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया दिया. इसके उलट वह 3 देशों के विदेश दौरे पर चले गए.
Page Contents …
Manipur News Hindi Shayari Mein
इस व्यंग कविता के माध्यम से मैंने व्यक्त किया है कि मोदी जी का कई हजार की कीमत वाला विमान मणिपुर जैसे छोटे पहाड़ी राज्य में कैसे लैंड कर सकता है.
जितना महंगा विमान उतने ही ऊँचे महत्त्व के देशों में उसकी लैंडिंग. मणिपुर की क्या हैसियत है जहाँ यह विमान उतरेगा. इसलिए विमान 19 मई, 2023 को उड़ गया हिरोशिमा की ओर. और हिरोशिमा से वह उड़ा Papua New Guinea के लिए. और उतर गया राजधानी पोर्ट मोरेस्बी में.
वहां से यह विशिष्ट विमान उड़ा ऑस्ट्रेलिया के लिए. और लैंड किया ऑस्ट्रेलिया की राजधानी सिडनी में.
ऐसा लगा जैसे विमान सवार मुसाफिर मणिपुर की हिंसा झेल रही जनता से वह कह रहा हो:
मेरी विमान, मेरा जहान
मैं मुसाफिर, चला विश्च भ्रमण पर
विश्वगुरु बनने का मेरा अरमान
मैं क्यों जाऊँ मणिपुर में तांडव देखने?
प्रस्तुत हैं कविता की कुछ पंक्तियाँ इसी पर
ये हज़ारों करोड़ की विमान है, न उतरती है मणिपुर में
इसे उतरने को सारा जहान है, न उतरती है मणिपुर में
मणिपुर जल रहा है, हिंसा भड़की हुयी है मेतेई कुकी जनता, जानी दुश्मन बनी है चर्च कुकियों के घर, भीड़ हमला कर रही है सम्पत्तियाँ जल रही हैं, दिल्ली को न खबर है जान माल पर खतरा मड़राया, आज है मणिपुर में ये हज़ारों करोड़ की विमान है, न उतरती है मणिपुर में
विमान को मणिपुर में उतरना चाहिए था. मणिपुर में शांति स्थापित करने के लिए हिंसा में लगे हुए पक्षों के साथ बातचीत करनी चाहिए थी. लेकिन विमान मुसाफिर को लेकर चल पड़ा जापान की ओर. और जापान के लिए उड़ान भरने से पहले दिल्ली में क्या हो रहा था?
तांडव जारी था मणिपुर में, उधर विमान सज रहा था हिरोशिमा भ्रमण को, मुसाफिर बन ठन रहा था सजधज कर विमान में, वो बैठने वाला था जारी वार्ता में उसने, मीडिया से कहा था G7 में भाषण मैं दूँगा, न जाऊँगा मणिपुर में ये हज़ारों करोड़ की विमान है, न उतरती है मणिपुर में
Hindi Shayari mein Videsh Yatra Ka Agenda
विदेश यात्रा के एजेंडे पर, मुसाफिर ने कहा बहुत सी चुनौतियों से, जूझ रहा है जहां दुनिया की मुसीबतों पर, मैं चर्चा करूँगा सुखी बनाकर जहां को, विश्वगुरु बनूँगा जलते हुए राज्य का मैं नाम नहीं लूँगा, न जाऊँगा मणिपुर में ये हज़ारों करोड़ की विमान है, न उतरती है मणिपुर में
जब हिरोशिमा की यात्रा का, समापन करूँगा पापुआ न्यू गिनी की राजधानी जाऊंगा जलवायु परिवर्तन सतत विकास पर, मैं चर्चा करूँगा फिर ऑस्ट्रेलिया जाऊँगा, वार्ता PM से करूँगा भाषण इंडियन समुदाय को लच्छेदार मैं दूँगा, न जाऊँगा मणिपुर में ये हज़ारों करोड़ की विमान है, न उतरती है मणिपुर में ये हज़ारों करोड़ की विमान है, न उतरती है मणिपुर में इसे उतरने को सारा जहान है, न उतरती है मणिपुर में
मुसाफिर स्वदेश वापस लौटा
25 मई 2023 को प्रधान मंत्री तीन देशों जापान, पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया की अपनी यात्रा के समापन के बाद भारत लौटे.

पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ किताब के टोक पिसिन अनुवाद के विमोचन की बात कही. उन्होंने कहा, “तमिल भाषा हमारी भाषा है. यह हर भारतीय की भाषा है. यह दुनिया की सबसे पुरानी भाषा है. मैं पापुआ न्यू गिनी में ‘थिरुक्कुरल’ पुस्तक के टोक पिसिन अनुवाद को जारी करने का अवसर मिला.”
अन्य कविताएँ
क्या आप राजनीती से सम्बंधित कुछ और कवितायें पढ़ना चाहते हैं? यदि हाँ, तो निम्न लिंक को क्लिक करें.